Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

घर बैठे ही बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस

1 जुलाई से अब घर बैठे ही बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस




 

अब RTO जाने का झंझट खत्म होगा, सारथी सॉफ्टवेयर में हो रहा बदलाव, नही चलेगा अब जुगाड़

डीएल के लिए आठ जिलों में देना होगा ट्रैक पर टेस्ट
DL  के लिए आवेदको को अब ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य इसका उद्देश्य लक्ष्य दक्ष चालकों को डी एल निर्गत कराना


लखनऊ। प्रदेश भर में लर्निंग ड्राइविंग
लाइसेस बनवाने के लिए आवेदकों को अब
संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)
नहीं जाना पड़ेगा। आवेदक अपने घर से ही पर 
ऑनलान आवेदन करके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
बनवा सकेंगे। परिवहन विभाग के मुताविक
एक जुलाई से यह सुविधा मिलने लगी।
केंद्र सरकार की पहल पर सारथी सॉफ्टवेयर
में जरूरी बदलाव किया जाता है। व्यवस्था 
लागू होने से सालाना प्रदेश के करीब 20 
लाख आवेदकों को सहूलियत मिलेगी। 

ऐसे मिलेगी सुविधा : परिवहन विभाग
के आरटीओ (आईटी सेल) के प्रभात पांडेय
ने मंगलवार को बताया कि लर्निंग डीएल के 
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने
दौरान सबसे पहले आधार को लिंक करना पड़ेगा । अधार नंबर फीड होते ही आवेदक की कुंडली का सत्यापन हो होगा । इसके बाद आवेदक डीएल फीस जमा करेंगे। डी एल के लिए आवेदकों को घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट / साइबर कैफे से देना पड़ेगा । टेस्ट में पास होने पर डी एल स्वीकृत कर दिया जाएगा , जिसे आवेदक खुद डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते है । अब तक कि व्यवस्था में टेस्ट के लिए आवेदकों को आर टी ओ जाना पड़ता था


Post a Comment

0 Comments