18 उम्र के ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन की सौग़ात । 1 मई 2021 से टीकाकरण करा सकेंगे , 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू
आइये जानते है क्या है तरीका
- सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/home
- या आरोग्य सेतु app या उमंग app से
- Otp के माध्यम से लॉगिन करें
- फिर अपना पहचान संख्या
- एक बार रजिस्टर होने के बाद, अपनी पसंदीदा तारीख और समय निर्धारित करें.
- जन्मतिथि डाल कर साथ ही उम्र और लिंग बताना होगा और उसके बाद पृष्टि करें
- इसी दिन अपना COVID-19 टीकाकरण करवाएं.
- आपको एक Reference ID मिलेगी, जिसके माध्यम से आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा
पहचान पत्र में क्या-क्या कर सकते हैं इस्तेमाल
पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, फोटोग्राफ वाला पेंशन कार्ड आदि। इन्हें आप टीकाकरण के दौरान अपने साथ लेकर जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान उसी दस्तावेज का नंबर एंटर करें।
उत्तर प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश समेत कम से कम 17 राज्यों ने 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन देने का फ़ैसला किया है.
लेकिन अगर बात निजी अस्पतालों की करें तो क्योंकि वो कोविशील्ड की एक डोज़ 600 रुपये और कोवैक्सीन की डोज़ 1200 रुपये में ख़रीदेंगे तो हो सकता है कि वो इसमें वैक्सीन लगाने का ख़र्च और अपना कुछ मुनाफ़ा भी जोड़ें.
केंद्र ने पहले के चरण में निजी अस्पतालों के लिए सीमा तय की थी कि वो लोगों से एक तय क़ीमत से ज़्यादा नहीं वसूलें. लेकिन निजी संस्थाओं के खुले बाज़ार से डोज़ ख़रीदने के मामले में केंद्र ने ऐसी कोई सीमा निर्धारित नहीं की है. अभी सिर्फ़ इतना कहा गया है कि प्राइवेट अस्पतालों को पहले से ही वैक्सीन की क़ीमत बतानी होगी.
अभी ये भी साफ़ नहीं है कि क्या इसमें राज्य हस्तक्षेप करेंगे और क्या वो सीधे ख़रीदी गई वैक्सीन को लेकर अस्पतालों के लिए कैप लगा पाएंगे.
0 Comments